वाराणसीः भारतीय रेल की उत्पादन इकाइयों में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए बनारस रेल इंजन कारखाना को प्रथम पुरस्कार के रूप में रेल मंत्री राजभाषा शील्ड प्रदान करने के लिए चुना गया।
उल्लेखनीय है कि राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "क", "ख" तथा "ग" क्षेत्रों में स्थित मुख्यालयों उत्पादन इकाइयों, मंडलों, स्टेशनों कारखानों, उपक्रमों तथा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों आदि में हिंदी का सर्वाधिक एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर रेलमंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी तथा चल वैजयंती पुरस्कार दिया जाता है। इस पुरस्कार के लिए बरेका का चयन होने पर संपूर्ण बरेका परिवार उत्साहित है।
रिपोर्ट- अनंत कुमार