Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा होली में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित होली विशेष गाड़ी का संचलन 02 से 09 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से तथा 03 से 10 मार्च, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 03 फेरों के लिए चलाई जाएगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

04068 नई दिल्ली-दरभंगा होली विशेष गाड़ी 02 से 09 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.45 बजे, गोण्डा से 06.05 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे तथा सीतामढ़ी से 14.45 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा 04067 दरभंगा-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी 03 से 10 मार्च, 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 19.05 बजे, रक्सौल से 21.05 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.45 बजे, गोण्डा से 04.52 बजे, लखनऊ से 08.05 बजे, बरेली से 11.37 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.40 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी में वतानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे.

रिपोर्ट- अशोक कुमार
 

इस खबर को शेयर करें: