![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656749349-vlcsnap-2022-07-02-13h41m22s411.png)
वाराणसीः जिले में शनिवार की भोर बनारस से भटनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मीकी मौत हो गई. वाशिंग यार्ड से स्टेशन पर लाते समय उसी ट्रेन की चपेट में आने से बनारस स्टेशन पर शंटिंग मैन के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय अनिल कुमार पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई.
अनिल मूल रूप से जौनपुर के शाहगंज के निवासी थे. पिछले कई सालों से भेलूपुर थानाक्षेत्र के लखरांव में पत्नी उषा देवी व 15 वर्षीय पुत्री व 11 वर्षीय पुत्र के साथ रहते थे.
घटना की सूचना पर स्टेशन पहुंचे परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया...सूचना पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की...वहीं मामले को लेकर रेलकर्मियों में आक्रोश का माहौल रहा...
वाराणसी से अनंत कुमार की रिपोर्ट