![Shaurya News India](backend/newsphotos/1649848588-IMG-20220413-WA0028.jpg)
चन्दौलीः एआईआरएफ के लगातार तीसरी बार निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व रेलवे मध्य रेल के एक मात्र मान्यताप्राप्त रेल संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव और केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथलेश कुमार को एआईआरएफ के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनने पर हजारों रेलकर्मियों व यूनियन के नेताओं ने बधाई दी है. साथ ही कहा कि इन नेताओं को एआईआरएफ के राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेवारी मिलने से रेलकर्मियों की आवाज को धार मिलेगी.
बधाई देने वालों में डेहरीऑन सोन शाखा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, गया शाखा के मुकेश सिंह, डीडीयू के अशोक सिंह, श्रीराम सिंह, सुल्तान अहमद, भैयालाल, ईसीआरकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा, केंद्रीय संगठन मंत्री बीबी पासवान, मनोज पांडेय, संजय कुमार, जेके सिंह, शोभनाथ सिंह, एसपी सिंह, सीबी राय, मुनी कुमारी निर्मला सांडिल,मॄदुला कुमारी,नवीन मिश्रा, श्मशाद हुसैन,मुश्ताक अंसारी, देवकुमार राम, विजय बहादुर, हरेन्द्र सिंह, एके सिंहा, खुश्बू कुमारी,नीलम कुमारी, मिनू श्रीवास्तव सहित हजारों लोग शामिल हुए हैं।
रिपोर्टर कमलेश तिवारी