Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. बताया जा रहा है कि उनका श्री काशी विश्वनाथ धाम, संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है. इस दौरान वे सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए  राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करने से बचते दिखे. 

 राजस्थान में विधायक के इस्तीफा पर उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक दल का आंतरिक मामला है. इसे पार्टी देखेगी इसमें संवैधानिक प्रमुख का कोई कार्य नहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस्तीफा पर भी पार्टी का मामला बताया. साथ ही कहा कि समय-समय पर अच्छा करने के लिए मैं उनको सहयोग देता रहता हूं. राज्यपाल की भूमिका के संबंध में उन्होंने कहा कि जब उनके पास मामला आएगा तो वो संवैधानिक निर्णय लेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम  के बाद मंगलवार को सुबह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए विंध्याचल जाएंगे. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे के करीब स्टेट प्लेन से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

इस खबर को शेयर करें: