![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657004177-WhatsApp Image 2022-07-04 at 4.35.17 AM.jpeg)
वाराणसीः पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के कम्र में सोमवार को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के अभियुक्त कुंवर शशांक सिंह निवासी गाजोखर थाना फूलपुर का है. बीरभानपुर से गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उक्त मोटर साइकिल को दिनांक 16/06/2022 को हरहुआ मण्डल स्कूल के पास से चुराया था. जिसके सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी.
रिपोर्ट- अनंत कुमार