वाराणसीः राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में पंचकोशी मार्ग कैथापुर गेट के पास से रोहित कुमार पटेल पुत्र चन्द्रबली पटेल निवासी हरसोस प्रताप का पुरा जनपद वाराणसी से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूट लिया गया था. जिसके सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर शिकायत पंजीकृत किया गया था. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना व सर्विलांस टीम की मदद गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी में जमुआ तिराहा बंगालीपुर रोड थाना राजातालाब जनपद वाराणसी से अभियुक्तगण शुभम विश्वकर्मा उर्फ विक्की पुत्र रामचरण विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी भिखारीपुर थाना मिर्जामुराद, प्रशांत सिंह उर्फ सोनल सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना मिर्जामुराद, निखिल सिंह उर्फ नितेश सिंह पुत्र संतोष सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी चौरी बाजार पुरुषोत्तमपुर गांव पोस्ट परसीपुर थाना चौरी जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त लूट की घटना से संबंधित एक अदद मोटर साइकिल एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला