अयोध्याः उत्तर और दक्षिण भारत को कभी-कभी कुछ पार्टियां यह संगठन दो धाराओं में विभाजित कर व्याख्या करते है हालांकि दोनों क्षेत्र आध्यात्मिक और दार्शनिक धागों की एक ही निरंतरता का हिस्सा है जो आपस में गहरा संबंध रखते हैं दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की धार्मिक नगरी अयोध्या की यात्रा इन्हीं संबंधों को न सिर्फ प्रगाढ़ करेगी बल्कि आपसी संबंधों का ऐसा ताना-बाना तैयार करेगी जो रिश्तो में नई मिठास घोलेगी।
दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे तो उन्होंने अपने नाम के आगे एक और सुनहरा संदर्भ जोड़ दिया रजनीकांत दक्षिण भारत के ऐसे पहले सुपरस्टार बन गए जो महज दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे उन्होंने अयोध्या पहुंचकर रविवार को हनुमानगढ़ी के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण अधीन भव्य राम मंदिर भी देखा इसीलिए दर्शन करने के बाद निकलते ही उन्होंने बोल दिया बहुत भाग्यशाली हूं जो प्रेरणा थी वह पूरी हुई।
रजनीकांत ( सुपरस्टार ) ..बहुत भाग्यशाली हूं मैं जो प्रेरणा थी वह पूरी हो गई यह बहुत चारित्रिक मंदिर है खुलने के बाद और भव्य दिखेगा.
रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी