![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654845983-download.jpg)
नई दिल्लीः देश के चार राज्यों में आज से राज्यसभा के चुनाव होंगे, 16 सीटों पर ये चुनाव होगा. जिसमें राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र शामिल है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनके परिणाम आज शाम तक आ जाएगें.
बाकी 15 राज्यों में कुल 57 राज्यसभा सीटों में से 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है. आज सुबह 9 बजे से वोटिंग राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र चालू है. ऐसा इसलिए क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या सीटों से अधिक है. महाराष्ट्र की 6, राजस्थान और कर्नाटक की 4-4 और हरियाणा की 2 सीट के लिए आज मतदान होना है.
उत्तर प्रदेश में इस बार 11 सीटों पर राज्यसभा सदस्य चुने जाने हैं. जिसमें एक उम्मीदवार को 34 वोटों की जरूरत होगी. बिहार के सभी पांच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. इनमें मीसा भारती, सतीश चंद्र दुबे, फैयाज अहमद, शंभू शरण पटेल (बीजेपी) और खीरू महतो (जेडीयू) शामिल हैं.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह