Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रामनगर क्षेत्र के सिंह सभा गुरुद्वारे में गुरुनानक प्रकाश उत्सव सम्पन्न हुआ.  गुरुनानक जयंती महत्तवपूर्ण त्योहार में से एक है रामनगर में हुए इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. जहां उन्होंने मत्था टेक कर आशिर्वाद लिया.

साथ ही कहा कि गुरु का औदा बहुत बड़ा होता है, 70 देश को अजाद हुए हो गया और 70 साल का गैप बहुत बड़ा गैप होता है लेकिन दिल्ली के आंदोलन ने सारे रिश्ते को मिलाए. ये वाहे गुरु जी की कृपा है की सभी लोग एक जगह आए और सभी के भोजन का इंतेजाम गुरु से किया गया वाहे गुरु की कृपा थी की इतने लम्बे समय तक धरना प्रदर्शन चला.

इस दौरान शौर्य न्यूज इंडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आज मैं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मत्था टेकने आया हूँ. हम सबके जीवन में गुरु का विशेष स्थान है.

 आप को बता दे कि रविंद्र सिंह ने उनका गुरुद्वारे में स्वागत किया. इसी दौरान जसविंदर सिंह ने कीर्तन करके संगत को निहाल किया. इसके बाद लंगर की भी सेवा जारी की गई. 

सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरुनानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व है. गुरुनानक देव जी ने शांति, समानता और मानवता की सेवा के विचारों से सम्पूर्ण मानवजाति को सत्य, कर्म और करुणा का मार्ग दिखाया. उनकी शिक्षाएं सदैव हमारा दिशादर्शन करती रहेंगी.

 

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: