चंदौलीः विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पूर्व की वर्षों की भांति इस वर्ष भी जे जे नर्सिंग होम व आई एम ए के तत्वावधान में एवं जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा राजीव के नेतृत्व में होने वाली मधुमेह जन जागरूकता रैली इस वर्ष भी आज सोमवार को निकाली गयी. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के जिसमे एस जी पब्लिक स्कूल,स्टुडेंट पब्लिक स्कूल ,सरस्वती शिशु मंदिर आदि के बच्चों द्वारा रैली में जन जागरूकता करते हुए नगर भ्रमण किया गया.
इसके पूर्व मझंवा विधायक डॉ विनोद बिंद द्वारा स्थानीय सुभाष पार्क के समीप गुब्बारा उड़ा व हरी झंडी दिखा कर रैली का शुभारंभ किया गया. उन्होने इस अवसर पर कहा कि नगर को स्वस्थ रखने की यह एक मजबूत कड़ी साबित हो सकती है. इसकी और वृहदता की आवश्यकता है जिससे अन्य क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित हो सकें. मौके पर डॉ एस एम दूबे, डॉ सी एस झा, सीएम एस रेलवे अस्पताल डॉ पांडा, डॉ सी सोम,डॉ राहुल सिंह,डॉ प्रदीप गुप्ता,डॉ मनीष चौधरी,डॉ उमाशरण पांडेय सहित अन्य चिकित्सक व सैकड़ों की संख्या मे गणमान्य, राजनैतिक सामाजिक संस्था के लोग मौजूद रहे. तत्पश्चात अग्रवाल सेवा संस्थान प्रांगण में मधुमेह संबन्धित सेमिनार व नगर के विभिन्न स्थानों पर मधुमेह सहित विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क जांच शिविर का शुभारंभ पं डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल द्वारा किया गया.
उन्होंने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि मधुमेह जन जागरूकता में और विस्तारीकरण की आवश्यकता है. उक्त रोग संचारी रोग की तरह बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. मधुमेह जन जागरूकता का यह कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है ऐसे कार्यक्रम अथवा शिविर को और वृहद रूप में रखा जाना चाहिए जिससे इसके बारे में अधिक से अधिक लोग जान सकें और लाभान्वित हों. इस दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक व अध्यक्ष आई एम ए मुगलसराय डॉ डी पी सिंह, सचिव डॉ राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ निशान्त सिंह व डॉ अमित गुप्ता आदि ने भी मधुमेह सहित इससे होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए विभिन्न जानकारी प्रदान की.
मौके पर समाजसेवी सतीष जिंदल,संजय पंसारी,चीफ वार्डेन सिविल डिफेंस राजीव गुप्ता रामजी गुप्ता, चन्द्रेश्वर जायसवाल, चकरू यादव,रा पोद्दार, कैलाश पोद्दार,सुरेश डेरोलिया, रघुनाथ अग्रवाल,अजय सचदेवा, आलोक सिंह, राणा प्रताप सिंह, राजीव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों समाजसेवी, राजनैतिक,चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग व विभिन्न विद्यालयों की छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे. इस बीच नगर में विभिन्न स्थानों जिसमे कैलाशपुरी मोड़ स्वगत के समीप, सुभाष नगर चेतमणी के नीचे,आर्य समाज मंदिर प्रांगण,प्रभात स्टोर जीटी रोड, स्थानीय रेलवे स्टेशन परिस , डीआरएम आफिस,धर्मशाला रोड गांधी काम्प्लेक्स भरत मेडिकल व सपा कार्यालय के समीप नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर भी आयोजित किया गया. जहां कुल मिलाकर लगभग 1500 मरीजों का शुगर,100मरीजों का फाईब्रो स्कैन व 60 मरीजों की आंख की जांच की गयी.