Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो सकती है। इसके साथ ही कुछ अन्य तिथियों व शुभ मुहूर्त को लेकर मंथन चल रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बीते दिनों अयोध्या के साधु-संत और काशी में विद्वानों के साथ बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन और मुहूर्त तय कर ली है, लेकिन इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लग सकी है। पीएम मोदी के आने की तिथि की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट ने 22, 23 और 24 जनवरी की तिथि पीएमओ कार्यालय भेजी है, लेकिन अभी कोई निर्णय प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि ट्रस्ट 22 जनवरी को लेकर अपनी तैयारियां कर रहा है। 
     
ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक सप्ताह का अनुष्ठान किया जाएगा । जिसके लिए 16 से 22 जनवरी की तिथि तय की जा रही है। जिसे काशी, अयोध्या और दक्षिण के वैदिक विद्वान विधि विधान पूर्वक पूरा करेंगे। जिसको लेकर शनिवार को मंदिर निर्माण समिति की बैठक के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों की भी बैठकों का दौरा शुरू हो गया है। जो 11 सितंबर तक चलेगी।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: