![Shaurya News India](backend/newsphotos/1680231751-collage.jpg)
चकियाशहाबगंज: स्थानीय कस्बा में रामजानकी युवा लोक संगठन द्वारा दिव्य आकर्षक, मनमोहक, सजीव चित्रण एवं ऐतिहासिक शोभा यात्रा व निकाली गईं।
शोभा यात्रा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के पास काली माता मंदिर से निकल कर बस स्टैंड से होकर सोनकर तिराहा से अन्दर मार्केट से होते हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सरजू प्रसाद साहू स्मृति गेट तक जाकर हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीओ रघुराज,शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्ज़ा रिजवान बेग सहित भारी संख्या में पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैदी से लगी रही।
शोभा यात्रा में राधा कृष्ण राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की निकली झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा एवम् जयश्री राम के नारे से वातावरण भक्तिमय होता रहा।
धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा में धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों के अलावा राजनैतिक दलों से जुड़े लोग शामिल थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान मंदिर परिसर को इलेक्ट्रिक डेकोरेशन व फूलों से सजाया गया था।
युवा लोक संगठन के अध्यक्ष शाश्वत जायसवाल ने कहां कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी ग्रामीणों के सहयोग से जुलूस निकाला गया है । जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है।