![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659178752-WhatsApp Image 2022-07-30 at 4.02.18 AM.jpeg)
वाराणसीः जिले के रामनगर दुर्ग में रविवार से रासलीला शुरू होगी. कोरोना के चलते लम्बे समय बाद फिर से यह रासलीला शुरू हो रही है. नटवर लीला करेंगे, तो गोपियां भी रास रचाएंगी.
वहीं 15 दिन तक होने वाले रासलीला पूर्ण रूप से ब्रज भाषा में होती है. जिसे वृन्दावन की रास मण्डली के देख-रेख में किया जाता है.
रामलीला प्रथम गणेश पूजन के माध्यम से हुई है. अब रासलीला रविवार 31 जुलाई से शुरू होगी. इस बार रासलीला प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के सामने बाऊ साहब के बगीचे में होने वाली है. रासलीला का आयोजन रामनगर दुर्ग करेगा.