वाराणसीः रामनगर के विश्व प्रसिद्ध रामलीला के प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. दो साल से बंद चल रहे हे रामलीला अब शुरु होने वाली हैं. इस बार रामलीला होगी और प्रभु श्रीराम रामनगर में अवतार भी लेंगे और एक माह तक विराजेंगे भी. लोग लीला देंखेंगे, और श्रीराम के जयकारे लगाएंगे. रामलीला के लिए बच्चों को तैयार कर लिया गया है.
बच्चो का चुनाव रामनगर किले में रविवार को अनंत नारायण सिंह की उपस्थिति में हुआ मुख्य किरदारों के चयन के लिए स्वर परीक्षा का आयोजन किया गया. सभी जिलों से 26 बच्चों ने भाग लिया है जिनकी उम्र 15 से कम है. गौरव बनेंगे श्रीराम, दिव्यांशु निभाएंगे माता सीता की भूमिका.
इस जानकारी से लोगों में खुशी का उल्लास है जिससे राम भक्तों को रामलीला देखने का मौका 2 साल बाद मील रहा है. पूरा देश हर साल रामलीला का बड़े बेसब्री के साथ इन्तजार करता है. लगभग 9 सितंबर से शुरू होगी रामलीला इस खुशखबरी से लोगों ने मिष्ठान खिला कर एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया. इस बार रामलीला अनंत चतुर्दशी यानि नौ सितंबर से शुरू होगी. प्रथम गणेश पूजन श्रावण मास की चतुर्थी पर मुहूर्त के अनुसार आयोजित किया जाएगा.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह