वाराणसी: शनिवार से रामनगर किले के दरवाजे पर्यटकाें के लिए फिर से खुल गया. होली के दूसरा दिन किले के बाहर टिकट लेने के लिए पर्यटकों का भीड़-भाड़ कुछ ज्यादा रही. विधानसभा चुनाव को देखते हुए किले को बंद कर दिया गया था.
काशी नरेश के किले में पर्यटकों के लिए म्यूजियम में रखी गई पुराने समय की पालकी, हौंदा, कपड़े, गाड़ियां, बंदूकें सहित तोप आकर्षण के केंद्र हैं. किले के अंदर म्यूजियम है, जिसमें काशी नरेश की शान-शौकत और इतिहास से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध हैं.
इसके अलावा विश्वप्रसिद्ध रामलीला का हर वह स्थान तैयार किया गया है, जो भगवान श्रीराम के काल में हुआ. इसके अलावा पुराने नगर की संरचना भी है. सामान्य दिनों में इसका अवलोकन करने के लिए हर दिन दो हजार से अधिक लोग आते हैं, लेकिन कोरोना के चलते किले में प्रवेश बंद हो गया था. कुछ माह बाद फिर खोला गया. जिसके बाद विधानसभा चुनाव को देखते हुए किले को बंद कर दिया गया था. होली के दिन भी म्यूजियम बंद रहा. अब एक बार फिर से पर्यटकों के लिए किला सैलानियों के लिए खुला तो भीड़ उमड़ पड़ी.