वाराणसीः रामनगर में 700 एकड़ क्षेत्रफल में एक और इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित होगी। यहां 100 एकड़ में वाहनों की पार्किंग, खेल मैदान और कैफेटेरिया समेत अन्य सुविधाएं होंगी। इससे रामनगर क्षेत्र का विकास होगा। वहीं लगभग पांच हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की ओर से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-टू के पास इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसके लिए पीडीडीयू नगर-मिर्जापुर रेलवे लाइन के किनारे 700 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। यूपीसीडा की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के बाद मुख्यालय स्तर से इसका परीक्षण कराया जा रहा है। अगले माह से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। टाउनशिप बनने से क्षेत्र के पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
यूपीसीडा के अधिकारियों के अनुसार टाउनशिप को प्रयागराज के नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें औद्योगिक इकाइयां, व्यावसायिक और आवासीय व्यवस्था एक साथ होगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्राथमिकता के आधार पर इसे बनाया जाएगा। टाउनशिप रेलवे व हाईवे दोनों से जुड़ी होगी। ताकि परिवहन सुगम रहे। इसके विकसित होने से रामनगर क्षेत्र के सिंघीताली, बिलारीडीह, महेवा, अलीनगर और आसपास के क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
यूपीसीडी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीषनाथ के अनुसार रामनगर फेज टू के पास 700 एकड़ में इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है। इसका परीक्षण अंतिम चरण में है। मंजूरी मिलते ही जमीनों का अधिग्रहण शुरू होगा।