Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस आयुक्त वाराणसी के वंचित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लौटा पुलिस टीम द्वारा भादवि से संबंधित वंचित अभियुक्त सतीश विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय बेचन निवासी भरथरा थाना लोहता वाराणसी, हाल पता महमूदपुर थाना लोहता वाराणसी को गुरूवार को समय करीब 3-12 बजे थाना परिसर से नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पीड़िता द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि अभियुक्त सतीश विश्वकर्मा पीढ़ा देने के बहाने घर आया था। और घर में अकेला पाकर पीड़ित के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

जिसे पति एवं पारिवारिक जन द्वारा पकड़ कर 112 के माध्यम से सूचना देकर पुलिस को सुपुर्द किया गया। जिसके आधार पर थाना लोहता में अभियोग पंजीकृत कर कर विवेचना राजीव कुमार सिंह द्वारा संपादित किया जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
सतीश विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय बेचन निवासी भरथरा थाना लोहता वाराणसी हाल पता महमूदपुर थाना लोहता वाराणसी
उम्र करीब 32 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।
2-हे0का0 मोनू सरोज पीआरबी 0631 थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।
3-का0 चंद्र प्रकाश गुप्ता 0631 थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: