![Shaurya News India](backend/newsphotos/1681451780-WhatsApp Image 2023-04-13 at 9.31.50 AM.jpeg)
देशः माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर के बाद हिंदुवादियो में हर्ष का माहोल है, राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर के नेतृत्व में शमशाबाद रोड राजपुर चुंगी चौराहे पर अतीक अहमद के लड़के असद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराए जाने पर खुशी में मिठाई वितरण की और खुशी जाहिर की. हिंदूवादी नेताओं का कहना था कि योगी आदिनाथ को और उनकी पुलिस को बहुत-बहुत साधुवाद बहुत-बहुत आभार. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने जो कहा वो कर के दिखाया." माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा" जिसका उदाहरण हमें देखने को मिला.
रिपोर्ट- आरती यादव