Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः रेडक्रास सोसाइटी के मंडल प्रभारी के नेतृत्व में सोमवार को मुमताज़नगर गांव में कैप लगाकर गांव में करीब 15 गरीब परिवारों में कंबल व हेल्थ किड का वितरण किया. जिसका शुभारम्भ टीबी क्लिनिक के कार्यक्रम समन्वयक अनंत प्रताप सिंह व दवा वितरण अधिकारी अखंड प्रयाप सिंह के द्वारा चिन्हित महिलाओं को कंबल व हेल्थ किड देकर किया गया.

 इस मौके पर टीबी कार्यक्रम समन्वयक अनंत प्रताप सिंह ने बताया की मुमताज़ नगर गांव में एक गरीबों का मकान भी गिरने की सुचना मिली थीं जिसके लिए उन्हें छत के रुप में तिरपाल भी भेट किया है. वहीं रेडक्रास के मंडल प्रभारी व पूर्व प्रचार्य साकेत डॉ० अजय मोहन श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथिओं को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.

 इस मौके पर ग्रामीणों को टीबी रोगियों को सरकार की तरफ से दवा, पोषण किड व आर्थिक लाभ की भी जानकारी कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा देते हुये ग्रामीणों को ऐसे मरीजों को चिनिहित कर टीबी क्लीनिक तक लाना की भी अपील दोहराई. कार्यक्रम का आयोजन डॉ० महेंद्र त्रिपाठी ने किया वहीं उनके सहयोग में मनोज कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश साहूआदि लोग उपस्थित रहें.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: