![Shaurya News India](backend/newsphotos/1679745789-vlcsnap-2023-03-25-17h23m09s632.png)
Varanasi : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्य समिति क्षेत्रीय कार्यालय रोहनियां में आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि डॉ के लक्ष्मण राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रहेंगे विशिष्ट अतिथि व अन्य वक्त के रूप में दया शंकर सिंह राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार परिवहन विभाग तथा संगम लाल गुप्ता सांसद प्रतापगढ़ तथा राष्ट्रीय महामंत्री पिछड़ा गर्व मोर्चा तथा महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी अध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र तथा मा० चिरंजीव चौरसिया जी प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा तथा क्षेत्रीय प्रभारी काशी क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति रहेंगी।
2. कार्य समिति में काशी क्षेत्र के समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारी क्षेत्र मे रहने वाले प्रदेश समस्त पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मीडिया, सोशल मिडिया, सोध प्रमुख जिला तथा मण्डल अध्यक्ष की उपस्थिति रहेगी। पूरे क्षेत्र में यूथ लेवल पर कार्यकर्ता को मजबूती के साथ खड़ा करने के लिए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आवश्यक है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व केन्द्र व प्रदेश की मंशा के अनुरूप हम सभी जिला व मण्डल स्तर पर 31 मार्च तक कार्य समिति सम्पन्न कराना है। मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी तथा मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है। आज पूरे विश्व में भारत का मा बढ़ा है आज संसार हमारी ओर देख रहा है यही विश्व गुरू के रूप में हमारा नेतृत्व है।
3. यह सब मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के कारण सफल हो पाया है देश की 130 करोड़ देश वासियों का आर्शीवाद से सम्भव हो पाया
है। आज देश के हर नागरिक को सम्मान मिल रहा है गांव, गरीब किसान, मजदुर, नौजवान, पिछड़ा सभी को सम्मान मिल रहा है। 4. पहली बार भारतीय लोकतन्त्र में मा० मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग समाज को उसका हक दिला पाये है।
5. पहली बार पिछड़ा वर्ग समाज के हक और अधिकार के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम हुआ इसके पहले पूर्ववती सरकारों ने कुछ नहीं किया। 6. मोदी जी के सरकार मे 27 प्रतिशत पिछड़े वर्ग समाज के सांसदो को अपने मंत्रिमण्डल में शामिल कर अन्त्योदय को पारिभाषित किया।
7. 35 प्रतिशत मंत्री मंत्रिमण्डल में शामिल हुए पहली बार मा० प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे नीट में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ो को मिला प्रदेश सरकार में भी हमारे मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी ने पिछड़े वर्ग के 22 विधायको को मंत्रिमण्डल के शामिल किया आज सरकार गरीबो को मुख्य आवास, शौचालय, गैस चूल्हा, गरीबी में मुफ्त राशन, किसान को सम्मान विधि देकर किसानों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया।
8. यह सब, हम सभी भारत वासियो के लिए गर्व की बात है।
9. आने वाले अप्रैल माह मे हमारा पिछड़ा वर्ग मोर्चा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच गाँव-गाँव घर-घर चलो अभियान के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री जी की जन कल्याण कारी योजनाओ को तथा हमारे मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ महराज की योजनाओ को गाँव-गाँव घर-घर पहुचाने का कार्य हम सभी कार्य करने वाले है। 2024 में पुनः हम 80 की 80 सीट जीत कर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का काम हमारा पिछड़ा समाज करेगा।
10. श्री अखिलेश यादव जी, श्री राहुल गांधी तथा मायावती जी का जमानत जब्त कराने का काम यह पिछड़ा समाज करेगा। इन्हें जब
अवसर मिला इन्होने सिधे पिछड़े समाज को ठगा है। जाति व धर्म की राजनीति की है। क्योंकि उनके मन्सुबे पूरे नही होंगे। 11. श्री अखिलेश यादव जी, मा० मोदी जी, योगी जी और हमारे पिछड़े के नेता केशव प्रसाद मौर्य जी की लोकप्रियता व कार्यों से खिसियांए हुए है। इसीलिए उनकी जुबान फिसल रही है। कब क्या बोल देंगे यह देश और प्रदेश अच्छी तरह से जान व समझ लिया है। इनके मन्सूबों को पूरा नही होने देंगे।
रिपोर्ट- अनंत कुमार