
डीडीयू नगर,चन्दौली: स्थानीय नयी सट्टी स्थित फल सब्जी ब्यवसाई वेलफेयर एसोसिएशन जिला कार्यालय प्रांगण मे आजादी के 75 वर्ष के तहत चल रहे अमृत महोत्सव को लेकर बुधवार को दो दिवसीय शिविरकाआयोजन श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर स्थानीय फल सब्जी ब्यवसाइयों सहित ठेला खोमचा व श्रमिक वर्ग का नि:शुल्क ई श्रम कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पंजीकरण किया गया.
इस दौरान मौके पर जुटे फुटकर फल सब्जी विक्रेता व अन्य श्रमिकों ने विभिन्न लाभों के बारे मे जानकारी ली। शिविर मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी हिमानी भारद्वाज ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए पंजीकरण के फायदे भी बताए.
उन्होने कहा कि यदि हम पंजीकृत होंगे तो हमे सरकार द्वारा दिये जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा जबकि यदि हम पंजीकृत नही होंगे तो इसके नुकसान के अलावा लाभ के पात्र नही होंगे.
मौके पर विभाग की ओर से श्रम प्रवर्तन अधिकारी हिमानी भारद्वार, शिवशंकर मौर्या वरिष्ठ सहायक, स्वामीनाथ यादव पीसीसी जनसेवा केंद्र राहुल राव, रविलाल रहे जबकि एसोसिऐशन की ओर से विभाग का सहयोग जिलाध्यक्ष नारायण सोनकर, पारस सोनकर, महेन्द्र सोनकर,आदि ने किया.
इसकी जानकारी प्रदान करते हुए विभाग के व. सहायक शिवशंकर मौर्या ने बताया कि उक्त नि:शुल्क शिविर गुरूवार को भी लगाया जाएगा जिसमे अमृत महोत्सव के बाबत जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा.