Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

  सोनभद्र /डाला : विकासखंड चोपन ग्राम सभा कोटा के परासपानी मे अल्ट्राटेक  कंपनी द्वारा तलाब का सुंदरीकरण एवं गहरीकरण कर किये गये कायाकल्प कार्य का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार व अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारीयो की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया.                 

 चोपन विकासखंड चोपन के ग्राम सभा कोटा में स्थित परासपानी तलाब का गहरीकरण व सुंदरीकरण सीएसआर के द्वारा अल्ट्राटेक कंपनी ने तालाब की गहरीकरण कर 982 क्यूबिक पानी इकट्ठा किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा किये जाने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी सौरव गंगवार ने कहा कि जल ही जीवन है जल ही कल है, यदि जल नहीं रहेगा तो हम लोगों का क्या जीवन रहेगा जल संचयन के लिए तलाब बंधी का गहरीकरण होना बहुत ही महत्वपूर्ण है.

 गहराई में जमे हुए एकत्रित पानी से आसपास के क्षेत्र में खेतों में नमी बनी रहती है इससे खेती करने में भी आसानी होगी. हैंडपंप का भी स्रोत बना रहेगा उन्होंने ग्राम वासियों से तालाब के सुंदरीकरण व स्वच्छता को बनाए रखने की   उद्घाटन के उपरांत तालाब के अगल बगल छायादार वृक्ष फलदार वृक्ष का भी रोपण सौरव गंगवार जी के द्वारा किया गया.

 इस अवसर पर चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत अपने दल बल के साथ तथा प्रधान पहलाद चेरो कौशल पाठक तकनीकि जेई पूर्व प्रधान शिव प्रसाद गौड़ सहित ग्रामीणों के अलावा स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के हेड राहुल सहगल , विवेक खोसला , पृशम जैन । श्रीषिराज सिंह , कंतेश पाटिल , विश्वजीत मित्रा , संजिव शर्मा , दिपक गौड आदि अधिकारी लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: