Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली/चकियाः शहाबगंज, ब्लाक संसाधन केन्द्र पर गुरुवार को एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षकों व प्रधानों के अपने कर्तव्यों व विद्यालयों के काया कल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने दीप प्रज्जवलित किया।

इस मौके पर चकिया विधायक कैलाश खरवार ने कहा सरकार के निर्देश पर विद्यालयों की व्यवस्था सुधार करवाने के लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।  प्रधान व अध्यापक सद्भाव, समरस बनाकर आपसी समरसता के साथ वद्यालय का विकास करे। मिशन कायाकल्प से स्कूलों की सूरत बदल रही है। विधायक ने कहा कि प्रधान स्कूल के अति आवश्यकता कार्यों की सूची बना लें। जो बहुत जरूरी कार्य है उसे प्रमुखता के साथ विकास करे. 
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रवली सिंह ने कहा की सरकार विद्यालय के कायाकल्प के लिये संकल्पित है. वहीं अध्यापकों के मांग पर क्षेत्र पंचायत निधि से केंद्र की मरम्मत कराने की बात कही. बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, अजय कुमार अरविंद सिंह, पवन प्रताप सिंह, हरिओम पाण्डेय रहे.


संवाददाता- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: