वाराणसी: बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में अब पूर्ण क्षमता के साथ ओटी का संचालन होगा. साथ ही ओपीडी में मरीजों को देखने की भी संख्या बढ़ा दी गई. 21 फरवरी यानी सोमवार से सभी विभागों के लिए ओपीडी मरीजों की संख्या को बढ़ा दी गई है।
ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से 100 व ऑफलाइन से 150 मरीज रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो केके गुप्ता ने बताया कि आफलाइन पंजीकरण में 50 मरीज विश्वविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी होंगे। इलेक्टिव ओटी भी पूर्ण क्षमता के साथ संचालित की जाएगी। कोविड के संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गई है और कोविड अस्पताल में भी कोई मरीज नहीं है।
ऐसे में ओपीडी की संख्या भी बढ़ा दी गई है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो केके गुप्ता की ओर से आदेश जारी होने का लाभ वाराणसी समेत आसपास के जिलों के साथ ही पूर्वांचल, बिहार, झारखंड से आने वाले मरीजों को मिलेगा।