वाराणसीः बाढ़ पीड़ितों के लिए अच्छी खबर है. गंगा खतरे के निशान से नीचे आ गई है. स्थानीय लोगों के लिए बाढ़ से धीरे-धीरे राहत मिल रही है. वाराणसी में उफनाई गंगा और वरुणा अब सामान्य स्थिति में लौट रहीं हैं.
वहीं, बीते 36 घंटे में वाराणसी में गंगा का जलस्तर 90 सेंटीमीटर कम हुआ है. वाराणसी में 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गंगा का जलस्तर घट रहा है.
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की सुबह 8 बजे तक वाटर लेवल 71.18 मीटर दर्ज किया गया।, जो कि खतरे के निशान से 8 सेंटीमीटर नीचे हैं. बता दें कि खतरे का निशान 71.262 मीटर है.
जिस तरह से धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है गंगा की मिट्टी सड़कों, गलियों और लोगों के घरों में छोड़ती जा रही है. जिससे गंदगी का अंबार लगता जा रहा. जिसस कारण डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ता जा रहा हैं. वहीं बुधवार को काशी दौरे के दौरान सीएम योगी ने साफ-सफाई और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया है.