भदोहीः गोपीगंज के समीप ग्राम सभा कठौता में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान रविवार को नव निर्मित मंदिर में महाबली हनुमान,नर्मदेश्वर शिवलिंग व नंदी की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई l परिवारी जनों के साथ लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बालदत्त मिश्र ने दर्शन पूजन कियाl 19 मई को कलश यात्रा व मंडप प्रवेश 20 मई को अधिवास व गांव भ्रमण के उपरांत 21 मई को प्राण प्रतिष्ठा की गईl
प्राण प्रतिष्ठा काशी से आये आचार्य ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच कराया इस मौके पर परिवार के श्रेष्ठ केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्र पत्नी नीलम मिश्र के साथ दर्शन पूजन किया और हवनपूजन कर आहुति दीl मुख्य यजमान रजनीश मिश्र ,पदमाकर मिश्र, रत्नाकर मिश्र सुधाकर मिश्र, प्रभाकर मिश्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु व परिजन मौजूद रहेl अनुष्ठान का समापन 22 मई को होगाl समापन पर भजन संध्या महाप्रसाद व भंडारे का भी आयोजन किया गया हैl
रिपोर्ट- जगदीश शुूक्ला