Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः ज्योतिपर्व  दीपावली की खुशियों के बीच राष्ट्रीय भावना भी मुखर होती दिखी. युवाओं ने सीमा पर शहीद होने वाले  सैनिकों के नाम दीये जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर दीपावली मनाई.

नगर के युवा समाज सेवी शुभम सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने पर बलुआ घाट स्थित गंगा तट पर एक दीप शहीदों के नाम पर जलाकर देश भक्ति के साथ सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना को प्रदर्शित किया.

इस मौके पर युवा समाज सेवी शुभम सिंह ने कहा कि सरहद पर हमारे वीर जवान डटे रहते हैं, तब हम सभी  सुकुन से त्यौहार मना पाते हैं. इस लिए प्रत्येक नागरिक को एक दीप जवानों के नाम पर जलाना चाहिए, ताकि सरहद पर हमारे जवानों का  आत्मविश्वास और बढ़ेगा.

इस दौरान शुभम सिंह के साथ गोविंद यादव, अनिल साहनी, गौरव गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, हेमंत केशरी, आदित्य गुप्ता, अल्तमश, पियूष गुप्ता शिवम सिंह, शैलेश विश्वकर्मा प्रकाश मौर्य रहें.


 

इस खबर को शेयर करें: