![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658221587-WhatsApp Image 2022-07-19 at 2.08.53 AM.jpeg)
नई दिल्लीः प्रख्यात गायक भूपिंदर सिंह हमारे बीच नहीं रहे पांच दशक के अपने करियर में भूपिंदर सिंह ने कई हिट गाने दिये जैसें दिल ढूंढता है और नाम गुम जाएगा. इन के गाने आज भी लोगों के जूबान पर है इनके मौत की जानकारी इन्ही की पत्नी मिताली सिंह ने दी.
आप को बता दे कि भूपिंदर सिंह 82 वर्ष के थे जानकारी के मुताबिक उन्हे पेशाब में संक्रमण की वजह से 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था. जांच में उन्हे कोविड संक्रमित पाया गया था. शंका थी की उन्हे कोलोन कैंसर होने भी है.
सोमवार को करीब से 7-8 के बीच उनकी मौत हो गई. भूपिंदर के परिवार में उनके पत्नी और एक बेटा है. भूपिंदर ने अपने करियर में लता मंगेश्कर, आशा भोंसले, मोहम्मद रफी जैसे प्रख्यात संगीत कारों के साथ गाने गाए है.
रिपोर्ट- रिम्मी कैर