बांदाः ब्लॉक महुआ के ग्राम पंचायत खख्हौरा, के भाग-1 प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस को प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा- प्रथम, में गणतंत्र दिवस का समारोह हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अंजू गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया. ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह एवं उनके सहयोगी उपस्थित रहे. प्रभात फेरी, ध्वजारोहण, ध्वज सलामी, राष्ट्रगान, नारे, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,के साथ-साथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.
अभिभावकों एवं एस. एम. सी. सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया. प्रधानाध्यापक अंजू गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सन 1950 में हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. संविधान का निर्माण हमारे देश के अनेक महापुरुषों ने मिलकर किया है. संविधान की व्यवस्था के अनुसार ही आज हमारे देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर द्रोपति मुर्मू जी आसीन हैं. उनका इस पद पर आसीन होना हम सब के लिए प्रेरणा देता है कि हम में से कोई भी अपनी योग्यता व क्षमता के बल पर देश के किसी भी पद पर आसीन हो सकता है. सरकार ने अनेक स्तर पर सुधार की व्यवस्था लागू की है.
हमारा कर्तव्य है कि हम सब मिलकर इस व्यवस्था के अनुसार कार्य करते हुए अपने ग्राम, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र को उत्कृष्ट बनाएं. विद्यालय परिवार की ओर से जयराम गुप्त, पुष्पा वर्मा, सुमन श्रीवास्तव, पन्नालाल, अभिषेक,ऊषा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा. सभी के सहयोग से ही कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ. जयराम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया. मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
रिपोर्ट- सुनील यादव