Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


    वाराणसीः संघर्ष समिति वाराणसी के पदाधिकारियों ने आज अपने विधायक एवं उ0प्र0 सरकार के मंत्री अनिल राजभर एवं दयाशंकर मिश्र दयालु को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप कराने एवं विधुतकर्मियों के न्याय उचित मांगों को पूरा कराने का किया अनुरोध.


  मीडिया सचिव अंकुर पाण्डेय ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा माननीय मंत्री ,सांसद एवं विधायक को ज्ञापन दो अभियान के तहत आज बनारस के अपने वर्तमान विधायक, श्रम ,सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, खाद्य सुरक्षा और औषधि मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को ज्ञापन देकर संघर्ष समिति द्वारा बिजलि कर्मियो के 13सूत्रीय मांगों को माननीय मुख्यमंत्री एवं ऊर्जामंत्री तक पहुँचाने एवं उन्हें पूरा कराने का अनुरोध किया.


 जिसपर उन्होंने आश्वश्त किया कि सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा ऊर्जा मंत्री से कराकर पूरा कराएंगे. साथ ही ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा इस आंदोलन को तोड़ने हेतु तरह-तरह के कुचक्र रच रहा है, किंतु ये बिजलीकर्मी इनकी मंसा को कतई पूरा नही होने देंगे और आज से होने वाले प्रदेशव्यापी कार्यबहिष्कार को सफल बनाएंगे.
  प्रतिनिधि मंडल में  ई0 संजय भारती,राजेन्द्र सिंह,जिउतलाल, ए0के0 सिंह,अंकुर पाण्डेय , अमित श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,प्रमोद कुमार,विकास कुशवाहा,राजेश कुमार आदि रहे. 
 

 रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: