वाराणसीः बीएचयू के एसएन बोस हास्टल में रहनेवाले IIT के रिसर्च स्कालर कुलदीप ने रविवार की देर शाम अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह मुजफ्फरनगर का रहनेवाला था और उसकी शादी सात माह पहले ही हुई थी। उसके रूम पार्टनर यशवीर की सूचना पर हास्टल के छात्र जुटे। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को मर्चरी में रखवा दिया। सूचनार पर कुलदीप के परिजन रवाना हो गये। उधर, होनहार साथी की खुदकुशी कर लेने से पूरा हास्टल का माहौल गमगीन हो गया।