अयोध्याः हल्की सी बारिश ने जनौरा वासियों की समस्या को फिर बढ़ा दिया है, जलभराव के कारण लोगों को आने जाने में खासी समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों की माने तो चार-पांच सालों से लगातार यह समस्या बनी हुई है। जनौरा के तालाब में कई कॉलोनियों का पानी आता है लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण बरसात में सड़कों पर पानी भर जाता है, यहां तक कि लोगों के घरों घरों में भी पानी घुसने लगता है। जिसके कारण खासी समस्या होती है स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है इसीलिए हम लोगों ने शिकायत करना भी बंद कर दिया है।
रिपोर्ट- सोनू चौधरी