भदोहीः गोपीगंज नगर के पश्चिम महाल स्थित मौर्या लॉन में गुरुवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. गोपीगंज भाजपा मंडल के साथ बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र प्रभारी को दायित्व का बोध कराते हुए वक्ताओं ने कहा कि निकाय चुनाव में कार्यकर्ता कमल खिलाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से लग जाए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रभारी मंत्री के अचानक लखनऊ चले जाने के उपरांत जिला प्रभारी कौशलेद्र पटेल,विधायक दीनानाथ भास्कर ,संतोष पांडेय,विनय श्रीवास्तव के साथ अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सब सबसे बड़े राजनीतिक पार्टी के जिम्मेदार सिपाही है. निकाय चुनाव भारी बहुमत से जीतकर यह दिखा दे कि 2024 का लोक सभा चुनाव भी हम जीतेगे. कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जनता तक पहुचाए और राष्ट्र हित में मतदान का भागीदार बनाए. इस मौके पर बृजेश गुप्ता,रमेश पांडेय,अश्विनी अग्रवाल गगन गुप्ता आदि रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमद