चंदौलीः शहाबगंज सेमरा गांव में स्थित जल निगम की पानी टंकी को मोटर जल जाने से कुछ दिनो तक पानी सप्लाई बंद रहा उसके बाद सप्लाई पाईप क्षतिग्रस्त होने से कस्बा साहित दर्जन भर सें अधिक गांवों में एक महीने से पानी की आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद भी मरमत का कार्य प्रारंभ नही हो पाया जिससे कनेक्शनधारियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
कस्बा के झब्बू सोनकर, दुखंती सोनकर, पप्पू सोनकर, रामसखी सोनकर, दुर्गा प्रसाद, शिव प्रसाद बागी, फेरू चौरसिया ने विभाग अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे क्षतिग्रस्त पाईप की जल्द से जल्द मरम्मत करने कि मांग की