![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654933493-WhatsApp Image 2022-06-11 at 1.14.21 PM.jpeg)
नई दिल्लीः कल शुक्रवार को राज्य सभा के चार राज्यों में 16 सीटों पर चुनाव हुआ था. जिसका परिणाम आज शनिवार सुबह आ चुका है.
महाराष्ट्र की छह सीटों में से भाजपा ने तीन, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज कर ली है. शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारा एक वोट अमान्य कर दिया, आयोग ने भाजपा का पक्ष लिया है.
वहीं राजस्थान में इसका विपरित हुआ वहा कांग्रेस ने अपना दबदबा बना लिया है. राजस्थान से कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक विजयी हुए, जबकि भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान से भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया था, जो की चुनाव में हार गए.
कर्नाटक में जनता दल सेकुलर को झटका लगा, उसे एक भी सीट नहीं मिली. यहां भाजपा को तीन और कांग्रेस को जयराम रमेश की मात्र एक सीट मिली. कर्नाटक में भाजपा अपना परचम लरहा रही है.
अगर बात करे हरियाणा की तो वहा कई उठापटक के बाद परिणाम भाजपा के पक्ष में आया है. जिसके लिए मुख्य मंत्री द्वारा पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह