Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः शहर में चल रहे ज्ञानवापी परिसर का सर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है l वह लगातार शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं l अधिकारियों कहना है वह शांति व्यवस्था बनाए रखें l

आम जनमानस हिंदू मुस्लिम भाइयों से आपस में प्रेम आपसी विवाद ना हो बड़े आला अधिकारी संपर्क करते नजर आ रहे हैं l बजरडीहा पुलिस चौकी पर सभी आला अधिकारी उपस्थित नजर आए l 


सभी अधिकारियों ने बारी-बारी से संदेश दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखें आपस में सद्भावना की बातें किसी भी प्रकार का विवाद ना हो दोनों पक्षों में जज के फैसले से मुस्लिम पंच काफी खुश भी नजर आए l मीडिया को कवर करने से रोका गया l बाजरडीहा क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों ने प्रशासन का सहयोग करने का  वादा किया.


 उपस्थित अधिकारी डीपी काशी जोन आर एस गौतम , अपर पुलिस आयुक्त से एस .एस. चिनप्पा , संयुक्त पुलिस आयुक्त Dr के एजीजेनरेशन  एसपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, भेलूपुर स्पेक्टर राजेश कुमार सिंह भेलूपुर थाने के सभी चौकी इंचार्ज भी उपस्थित रहे l नागरिकों के साथ बैठक में उपस्थित रहे l


अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए आम जनता से अनुरोध किया l अधिकारियों ने बताया कि जो व्यक्ति अपने क्षेत्र में सक्षम है l अपराधों को रोकने के लिए अधिकारियों ने सभासद वरिष्ठ नागरिक को चौराहा गली घर के पास सीसीटीवी लगवाने का अपील किया l

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: