नई दिल्लीः ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर विवाद खत्म हो का नाम नहीं ले रहा है. ऋचा के एक ट्वीट ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है. हालांकि इसके लिए उन्होंने माफी मांगी है लेकिन फिर भी ये मामला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर सिर्फ जन्ता ने ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रवीना टंडन जैसे सेलिब्रिटी ने भी एक्ट्रेस की निंदा की है. इस बीच अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऋचा के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है.
केंद्र मंत्री नेकहा कि जिन्होंने देश की सेवा में अपने परिजनों को खोया है. इस प्रकार के ब्यान ऐसे परिवारों को आहत करने वाले है. राष्ट्रनीति पर मानने वाले हिंदुस्तानियों को आहत करने वाले ऐसे ब्यान देने के बाद जान बुझकर सोच समझ कर माफी नामें का ढोंग है, वो ढोंग बंद हो तो बेहतर है.
ऋचा ने मांगी माफी
सारे हंगामे के बीच ऋचा ने माफी मागते हुए कहा है कि उनका मकसद भारतीय सेना को आहत करना नहीं था. 'मेरा मकसद कभी भी भारतीय सेना को आहत करना नहीं हो सकता, लेकिन जिन तीन शब्दों को विवादों में घसीटा जा रहा है अगर उनसे किसी को भी दुख पहुंचा है, तो मैं माफी चाहूंगी. मैं ये भी कहना चाहती हूं कि अगर जाने अनजाने में मेरे शब्दों ने फौज के मेरे भाइयों को आहत किया है, तो इससे मुझे दुख हुआ है. मेरे नाना जी भी सेना का बड़ा हिस्सा रहे हैं.