Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सावन महीने में काशी आने वाले शिव भक्तों के सहूलियत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रोड मैप तैयार कर लिया है ‌। प्रयागराज से काशी आने वाले कांवरियों के भीड़ को देखते हुए हाईवे -2 बाई लेन को कांवरियों के लिए बुक कर लिया गया है। इस मार्ग पर सिर्फ कांवरियों का ही आना जाना रहेगा। उधर रेलवे प्रशासन ने तैयारी कर ली है। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। कैंट, बनारस और काशी स्टेशन पर जवान भी तैनात रहेंगे। रोडवेज भी बसों का इंतजाम कराने में जुटा हुआ है ‌।


इस बार 2 माह तक चलने वाले सावन मेला में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कोई पैदल, तो कोई बाइक, तो कोई चार पहिया वाहन से आएगा। बड़े वाहनों की भी कतार लगेगी। ऐसी स्थिति में शहर और आसपास का ट्रैफिक मैनेजमेंट एक चैलेंज रहेगा। सड़कों पर डायवर्जन लागू करने के साथ पार्किंग और सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए जा रहे हैं।

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के अनुसार, इस बार 20 पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। जो जनपद वार वाहनों के लिए होंगे। सड़कों पर डायवर्जन का समय भीड़ के अनुसार तय किया गया है। सावन में हर रविवार शाम़ 5 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक शहर में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सावन माह में प्रयागराज से बनारस के बीच नेशनल हाईवे- 2 की बाई लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित रहेगी। हर शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार को सुबह 7 बजे तक भारत में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: