![Shaurya News India](backend/newsphotos/1645436439-IMG_20220221_151115.jpg)
बांदा
जनपद में चौथे चरण के वोटिंग के लिए तेज हुआ प्रचार प्रसार।
समाजवादी पार्टी का जनपद में रोड शो।
रोड शो के माध्यम से समाजवादी पार्टी मांगेंगी अपने प्रत्याशी के लिए वोट।
बांदा जनपद से सदर प्रत्याशी है मंजुला विवेक सिंह।
चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन।
सभी पार्टियां लगी है अपना दम खम दिखाने में।
सवाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में दिखा जोश ।
रिपोर्ट फैयाज खान बांदा