![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658130855-vlcsnap-2022-07-18-13h26m32s962.png)
मुरादाबादः जिले के अमरोहा में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. कांवडिय़ों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. मौके पर हुई दो कांवड़ियों की मौत हो गई. दोनों ही मृतक युवक मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के निवासी है.
ब्रजघाट से मुरादाबाद कांवड़ लेकर बाइक से लौट रहे थे कांवडियों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी, हादसे के बाद कांवडिय़ों ने रोडवेज बस में तोडफ़ोड़ की. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स...वहीं रोडवेज बस चालक मौके फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही हैं और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप