Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः वरुणा जोन कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों चंदौली के रहने वाले व्यक्ति से मुगलसराय छोड़ने के नाम पर अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र में हुई लूट के बाद सक्रिय हुई. कैंट पुलिस ने डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह के सफल निर्देशन में लूट की घटना को अंजाम देने वाले टेंपो चालकों के गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो रेलवे स्टेशन और अन्य यात्री स्थलों से यात्रियों को सवारी के रूप में बैठा कर लूट की घटना को अंजाम देते थे.

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऑटो चालकों के गिरोह के शातिर 6 सदस्यों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त ही है. इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि बीते दिनों कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र के अनौला में ऑटो चालक और उसके साथियों ने चंदौली के एक मुंबई से लौटे यात्री को अपना निशाना बनाया था और उसे लूट कर फरार हो लिए थे. इस बात की प्राथमिकी कैंट थाने में दर्ज की गई थी.


घटना की विवेचना के दौरान जरिए मुखबीर कैंट पुलिस ने अनौरा इलाके से काशीराम आवास में रहने वाले 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है इसमें मनीष कुमार निवासी ब्लॉक नंबर 6 कमरा नंबर 11 काशीराम आवास शिवपुर, राजा उर्फ विजय सिंह निवासी ब्लॉक नंबर 107 कमरा नंबर 111 काशीराम आवास, शिवपुर, आशीष सहानी मतल उर्फ कल्लू निवासी ब्लॉक नंबर 118 कमरा नंबर 7 काशीराम आवास शिवपुर, रिंकू कुमार निवासी ब्लॉक नंबर 85 कमरा नंबर 7 काशीराम आवास, शिवपुर, सुनील कुमार चौरसिया निवासी ब्लॉक नंबर 86 कमरा नंबर 2 काशीराम आवास, शिवपुर, एवं रवि कुमार भारती निवासी ब्लॉक नंबर 11 कमरा नंबर 9 काशीराम आवास थाना शिवपुर के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास दो टेंपो, 9 मोबाइल, 13 , 150 रुपए नगद और 1.2 किलोग्राम नाजायज गाजा वह एक पीले धातु का टुकड़ा बरामद हुआ है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का गठीला डंडा भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
इन्हें पकड़ने में एसआई सुनील कुमार गौड़, एस आई ट्रेनी हिमांशु त्रिपाठी, यस आई विनोद कुमार ट्रेनी एस आई विवेक सिंह, एस आई राजकुमार पांडे, ट्रेनी एस आई राजकुमार हेड कांस्टेबल बृज बिहारी, हेड कांस्टेबल दुर्ग विजय, कॉन्स्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल राहुल सिंह, कांस्टेबल प्रमोद चौहान और कांस्टेबल जितेंद्र यादव ने मुख्य भूमिका निभाई.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: