Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। घर में महिला को बंधक बनाकर कोई लूट के मामले में मंडुवाडीह पुलिस ने शुक्रवार को बीएलडब्लू स्थित राम जानकी मंदिर के समीप से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई जेवर बिक्री कर साड़े 19हजार रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी विनोद कुमार पटेल विवेकानंद कॉलोनी का निवासी है।

मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया जी 14 दिसंबर को पहाड़ी स्थित लक्ष्मी कॉलोनी में बरेका कर्मी विनोद सिंह की पत्नी नीलम सिंह घर में अकेली थी। उसी दौरान दो, मजदूर टाइप के व्यक्ति बाल्टी में पानी मांगने के बहाने उसके घर में घुसे और उनका हाथ मफलर से बांधकर उनके सिर पर ईंट से हमला किया। और नीलम सिंह द्वारा बेहोशी का नाटक किए जाने पर उनके कान से सोने का टॉप्स एवं गले से सोने की चेन नोच ली। घर में लूटपाट का प्रयास किया लेकिन नीलम सिंह द्वारा शोर मचाये जाने पर सब के रास्ते से पीछे से भाग निकले। उसी समय से पुलिस टीम एवं सर्विलांस सेल उनकी तलाश में लगी हुई थी। तभी शुक्रवार को सूचना मिली उनमे से एक आरोपी राम जानकी मंदिर पर बीएल डब्लू के समीप खड़ा हुआ है जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तथा पूछताछ में उसने बताया कि मैंने और राजकुमार उर्फ रितिक पटेल निवासी संजय नगर कॉलोनी थाना लालपुर से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है पकड़े गए आरोपी पर रोहनिया एवं सारनाथ थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ,उप निरीक्षक अनुराग मिश्र, उप निरीक्षक शुभेंदु दीक्षित, उप निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अजय राय, हेड कांस्टेबल शत्रुघ्न, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह, का0 हंसराज पाल, का0 रणधीर सिंह, का0 अनुग्रह शर्मा, सर्विलांस सेल शामिल रहे।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: