चंदौलीः चकिया थाना अंतर्गत ग्रामसभा दुबेपुर मोड़ पर छड़ सीमेंट गिट्टी की दुकान में अभी कुछ दिनों पूर्व हुई चोरी की घटना के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने में लगातार आनाकानी की जा रही है. भुक्तभोगी चकिया कोतवाली के चक्कर लगाकर थक गया है लेकिन अभी तक ना तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ है और न ही संबंधित मामले में कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हो पाई है. जिससे चकिया कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है.
आपको बता दें कि भुक्तभोगी वह पीड़ित व्यवसाई द्वारा बताया गया कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस कहती है कि पहले सामान बरामद होगा उसके बाद मुकदमा दर्ज होगा. वहीं पुलिस द्वारा टालमटोल का रवैयाई अपनाया जा रहा है तथा अभी तक पुलिस मामले की एफ.आई.आर दर्ज करने में लगातार आनाकानी कर रही है.
वहीं, घटना का खुलासा ना होने से व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. आपको बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार गश्त करने का दावा किया जाता रहा है. इसके बावजूद किस प्रकार चोरों द्वारा लबे रोड स्थित दुकान से ₹1लाख मूल्य से अधिक छड़ चोरी कर लिया गया इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है.
रिपोर्ट- मो. तसलीम