Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर बच्छांव बाजार पास से अभियुक्त गोलू यादव उर्फ सुदीप S/O शंभू नाथ यादव निवासी बेटावर थाना रोहनिया वाराणसी उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर व 1 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया.

 उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनियाँ द्वारा मु.अ.सं. 343/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. धीरेन्द्र कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अखरी, कां. आशीष मिश्रा, कां. भावेश मिश्रा, कां. अविनाश कुमार थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण थे.

रिपोर्ट-  जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: