Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड पर बीते सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक कंपनी के सेल्समैन का दो लाख रुपए व लैपटॉप से भरा बैग लूट लिया था. लूट की जानकारी पीडित ने तत्काल रोहनिया पुलिस को दी थी. 
घटना स्थल पर रोहनिया पुलिस ने पहुच कर आला अधिकारियों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी व एडि़शनल एसपी नीरज पांडे़य ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़़ताल किया था. शुक्रवार को एसपी देहात सूर्यकांत त्रिपाठी ने रोहनिया थाना पर प्रेस वार्ता कर लूट के घटना का खुलासा किया. 


बताया कि रोहनिया पुलिस टीम के लगातार दबिश व जाँच पड़ताल में मुखबिरी करने वाले पंकज कुमार निवासी नरोत्तमपुर थाना लंका व तीन मुख्य आरोपी हर्ष यादव निवासी सुसुवाही थाना लंका,आशीष यादव निवासी नैपुरा कला थाना लंका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया शेष एक फरार आरोपी रजत यादव निवासी नारायणपुर डाफी थाना लंका के गिरफ्तारी हेतु दबिश जारी है।रोहनिया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक व लूट के एक लाख दो हजार रुपये, बैंक के कागजात,आधार कार्ड,निर्वाचन कार्ड बरामद किया है।
ज्ञात हो कि  बीते सोमवार की शाम में रवि वर्मा डाफी के नरोत्तमपुर गांव के लोगों से पैसे कलेक्शन कर लौट रहा था. वह अभी मोहनसराय की तरफ बाइक से जा रहा था कि इसी बीच अखरी स्थित नेशनल हाईवे से पल्सर सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार रवि वर्मा का बैग छीनकर फरार हो गए थे. घटना के बाद रवि ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया था लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए थे

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक इंटेलिजेंस विंग सुनील सिंह, उप निरीक्षक स्वाट टीम प्रभारी मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी अखरी धीरेंद्र कुमार तिवारी, उप निरीक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा इत्यादि लोग रहे

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: