Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रोहनिया पुलिस ने गुरुवार को अवैध गांजा खरीदने-बेचने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया और पचासों किलो अवैध गांजा तीन बोरी बरामद किया वही दो अन्य आरोपी भाग निकले जिनके गिरफ्तारी के लिए लगातार रोहनिया पुलिस टीम दबिश देने की कार्यवाही कर रही है,उक्त प्रकरण के बाबत सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया विदुष सक्सेना ने थाना रोहनिया कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अहम जानकारियां दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सिराज हाशमी 21 वर्ष थाना राजातालाब के कचनार गाँव का रहने वाला था जो बिहार से अवैध गांजा मंगाकर वाराणसी के विभिन्न अलग-अलग स्थानों पर पुड़िया बनाकर बेचता था और उसी पैसे से अपना जीवन गुजर बसर करता था,पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मेरे साथ रियासत व सनी जायसवाल भी उक्त कार्य करते है यह 48,800 ग्राम गांजा सनी जायसवाल के सम्पर्कि ट्रक चालक ने बिहार से लाकर दिया था जिसे मैं घर राजातालाब लेकर जा रहा था और पण्डितपुर में आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।वही दूसरी तरफ रोहनिया पुलिस ने अवैध गांजा बेचने वाले आरोपी रामबली गुप्ता 64 वर्ष निवासी गोंविदपुर रोहनिया को हरिहरपुर मोड़ के पास से 855 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।वही एसीपी रोहनिया ने बताया कि अन्य फरार दो आरोपी रियासत व सनी जायसवाल की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी टीम दबिश की कार्यवाही में लगी है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रुप से उप निरीक्षक चौकी प्रभारी भदवर अजय दूबे,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी मोहनसराय हरिकेश सिंह,उप निरीक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा,प्रशिक्षु उप निरीक्षक ऋतुराज मिश्रा,हेड कांस्टेबल शेषनाथ सिंह,हेड कांस्टेबल सुनील यादव,कांस्टेबल कुणाल सिंह,गौतम विश्वकर्मा, रंजीत यादव,मनोज कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: