Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: रोहनिया प्रभारी विमल कुमार मिश्र को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक से अवैध शराब लेकर बिहार की तरफ जा रहा है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी विमल कुमार दुबे ने अखरी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र तिवारी को दी. सूचना के तुरंत बाद अखरी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र तिवारी ने पुलिस टीम के साथ लटिया बाईपास स्थित चौराहे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया.


चेकिंग के दौरान मोहनसराय की तरफ से आ रही ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक भागने लगी कुछ दूर ट्रक खड़ी कर दो युवक भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ कर ट्रक की तलाशी ली, तो ट्रक के केबिन में छिपाकर 180 पेटी अवैध शराब रखा गया था. पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि वह नंबर प्लेट बदल कर ट्रक को हरियाणा से बिहार अवैध शराब लेकर जा रहे थे.


पकड़ी गई वर्क न्यू रामपुरा कॉलोनी काबरी रोड पानीपत हरियाणा निवासी रमेश कुमार तथा गांधीनगर नरवाना सिटी हरियाणा निवासी अर्जुन सिंह को पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्रक व शराब को कब्जे में लेते हुए उक्त दोनों के युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: