Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चेन्‍नई (तमिलनाडु) में आयोजित 61वें राष्‍ट्रीय अंतर्राजीय वरिष्‍ठ एथलेटिक्‍स चेम्‍पयनशीप में बनारस रेल इंजन कारखाना के एथलिट (जेवलीन थ्रोअर) ने राष्‍ट्रमंडल खेल में क्‍वालिफाई के लिए तय मानक 81 मीटर को क्रास करते हुए रोहित यादव ने 82.54 मीटर भाला फेंक कर राष्‍ट्रमंडल खेल के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है. यह बरेका के लिए बड़े ही गर्व की बात है.

उल्‍लेखनीय है कि बरेका के विद्युत विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रोहित यादव ने उक्‍त स्‍पर्धा में 82.54 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक हासिल कर बरेका एवं भारतीय रेल को गौरवान्वित किया है.

महाप्रबंधक अंजली गोयल, बरेका खेल संघ के अधिकारीगण सहित अन्‍य खिलाडि़यों एवं बरेका कर्मचारियों ने उन्‍हें हार्दिक बधाई दी तथा आगे की स्‍पर्धा के लिए शुभकामनाएं भी दी.

जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इसके पूर्व भी रोहित यादव ने कई अवसरों पर खेल के क्षेत्र में बरेका को गौरवान्वित कर चुके हैं. 15.09.2021 से 19.09.2021 तक वारंगल, तेलंगाना में आयोजित 60वीं नेशनल ओपेन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जेवलीन थ्रो स्पर्धा में कांस्य प्रदक प्राप्त किया था.



रिपोर्ट- शांतनु चक्रवर्ती

इस खबर को शेयर करें: