ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के जिलाध्यक्ष रोहिताश्व कुमार वर्मा को ग्रामीण पत्रकारिता में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
उन्हें यह पुरस्कार मुजफ्फरनगर जनपद के हाजीपुर गांव के पिछड़ेपन को उकेरती खबरों के लिए दिया जा रहा है।28 फरवरी को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हाल में प्रेस काउंसिल की चेयर पर्सन जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई उन्हें यह सम्मान प्रदान करेगी।ग्रामीण पत्रकारिता में किए गए योगदान हेतु श्री वर्मा को मिले इस सम्मान से संगठन अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा है कि यह संगठन के लिए निश्चित रूप से सम्मान और गर्व की बात है।संगठन के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र,संस्थापक सदस्य डॉ विनय सिंह,कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी,रणजीत मिश्र,बृजेंद्र नाथ सिंह,पुष्पेंद्र तिवारी,सुधीर सिंह,अरविंद तिवारी,श्याम प्रकाश शर्मा,बसंत पांडेय,केपी चमन,विप्लव सिंह , अनिल सिंह , आदि ने भी श्री वर्मा के इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है।